Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal statement came after the convicts were hanged in the Nirbhaya case. Kejriwal asked to make the most resolution that there will be no other fearlessness. Kejriwal also mentioned the flaws in the police and judicial system and said that they too need to be reformed.
निर्भया रेप केस में दोषियों को फांसी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया। केजरीवाल ने सबसे संकल्प करने को कहा कि आगे कोई दूसरी निर्भया नहीं होगी। केजरीवाल ने पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में मौजूद खामियों का भी जिक्र किया और बोले कि उनमें भी सुधार की जरूरत है।
#NirbhayaCase #ArvindKejriwal #oneindiahindi